नोएडा के शाहबेरी और गाजियाबाद में बारिश के बाद बिल्डिंग गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार की देर शाम 7 बजे गाज़ियाबाद के खोड़ा में 5 मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 5 लोगों के दबे होने की आशंका है. बचाव कार्य में गाज़ियाबाद पुलिस के अलावा एनडीआरफ की टीम मौके पर मौजूद है. मलवे को हटाने काम जारी है. बिल्डिंग गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है, जो अभी तक जारी है.