scorecardresearch
 
Advertisement

'डिजिटल इंडिया' के 'वॉयलेंट अफसर', ई-दस्तावेज दिखाए तो शख्स को पीटा

'डिजिटल इंडिया' के 'वॉयलेंट अफसर', ई-दस्तावेज दिखाए तो शख्स को पीटा

डिजिटल इंडिया में गाजियाबाद के एक शख्स को डिजिटल दस्तावेज दिखाना भारी पड़ गया. पासपोर्ट दफ्तर गए शख्स के साथ ऐसा सलूक हुआ जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. गाजियाबाद के रहने वाले अनमोल अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवाने गए. अपने सभी जरूरी दस्तावेज उन्होंने सरकारी एप डिजी लॉकर के जरिए अफसर को दिखाए, लेकिन पासपोर्ट अफसर मूल दस्तावेज मांगने लगा. अनमोल ने बहस की तो अफसर अपनी कुर्सी छोड़कर अनमोल पर टूट पड़ा और हिंसा पर उतर आया. देखिए ये वीडियो.

A man was beaten when he presented digital documents to a government officer in Ghaziabad passport office. Anmol from Ghaziabad when went to renew his passport, the officer asked him to show his documents. Anmol presented his documents which were saved on a government mobile app digi locker but officer rejected his e-documents and started to quarrel with Anmol and then started violence with him. Watch video.

Advertisement
Advertisement