गाजियाबाद के मुरादनगर में गाजियाबाद पुलिस दंगा और आपदा की तैयारी में जुटी थी. इस मौके पर कई थानों के प्रभारी समेत डीएसपी और इन हथियारों को चलाना जानने वाले पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. जब जांच के लिए हथियारों को चलाया गया तो न ही बारुद वाले गन चले और न ही गैस गन ही चल पाई.