महंगाई की मार गरीबों को अनाज के लिए मोहताज बना रही है. सरकार कोशिश करती है कि गरीबों तक सस्ता अनाज पहुंचे पर कुछ लोग इस कोशिश को अपनी काली कमाई का जरिया बना लेते हैं. गाजियाबाद में पुलिस ने एक स्कूल में 150 क्विंटल गेंहू बरामद किया है. शक है कि ये गेंहू कालाबाज़ारी के लिए जमा किया गया था.