दवा, किसी बीमार इंसान के लिए अमृत की तरह है लेकिन अगर बाजार में नकली दवा बिकने लगे तो फिर पता नहीं क्या होगा. बात हो रही है गाजियाबाद के खोड़ा इलाके की जहां एक दुकान पर नकली दवाएं बेचने का शक है. एक मेडिकल स्टोर पर जब छापा पड़ा तो मालूम हुआ कि दुकानदार बिना लाइसेंस के ही दवाएं बेच रहा है.