scorecardresearch
 
Advertisement

गाजियाबाद: कार ने पहले ठेले को मारी टक्कर, फिर धू-धू कर जली, देखें वीडियो

गाजियाबाद: कार ने पहले ठेले को मारी टक्कर, फिर धू-धू कर जली, देखें वीडियो

गाजियाबाद के वैशाली इलाके की है जहां एक कार हादसे का शिकार हो गई. पहले कार की ठेले से टक्कर हुई और टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई. आग ने पूरी कार को जलाकर खाक कर दिया. गनीमत ये रही कि हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गया. हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार पंकज डाबर चौक से गाजियाबाद के वसुंधरा जा रहे थे. वैशाली चौक के पास उनकी कार की टक्कर ठेले से हुई. टक्कर के बाद कार अचानक सुलग उठी और देखते ही देखते उसमें आग की भीषण लपटें उठने लगीं. हादसे में ठेले वाले को चोट आई हैं जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

A car met an accident Thursday in Ghaziabad. The shocking accident occurred in area of Vaishali when a Car caught fire after a collision with hand cart.

Advertisement
Advertisement