गुजरात से बेल्जियम के रास्ते में अगवा हुए जहाज पर गाजियाबाद का रहने वाला चिराग भी था.  चिराग की बस दो महीने पहले ही शादी हुई थी. परिवार की गुहार है कि सरकार इस मामले में पहल करे. जहाज में 19 भारतीय हैं.