गाजीपुर में आज पीएम मोदी के कार्यक्रम से वापस जा रहे पुलिसकर्मियों पर निषाद पार्टी के द्वारा किए गए पथराव में एक कांस्टेबल की मौत हो गई. जबकि, अन्य दो घायल हो गए. एक कांस्टेबल की मौत ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया. इस घटना में पूरी तरह से घिरी चुके और चश्मदीद करीमुद्दीनपुर थाना अध्यक्ष सुधाकर राय इस बारे में बताते फफक पड़े. बता दें कि निषाद समाज के लोग अपनी आरक्षण की मांग को लेकर आज जनपद में कई जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं पुलिस ने पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए समाज के कुछ नेताओं को पहले से ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे लेकर यह लोग आज कठवा मोड़ चौकी के पास प्रदर्शन कर रहे थे.
A police constable in Uttar Pradesh Ghazipur died on Saturday (December 29) after he was hit by a stone thrown at him by a protesting mob earlier in the day.Taking cognisance of the incident, Uttar Pradesh Chief Minister has announced a compensation of Rs 40 lakh to the wife and Rs 10 lakh to the parents of Constable Suresh Vats. Adityanath has directed top police authorities to take strict legal action against the protestors. Speaking to the media, Mahipal Pathak, CO, Sadar, said Vats was returning after completing his duty at Prime Minister Narendra Modi rally today.