scorecardresearch
 
Advertisement

गाजीपुर: PM की रैली से लौट रहे पुलिसवालों पर पथराव, कांस्टेबल की मौत

गाजीपुर: PM की रैली से लौट रहे पुलिसवालों पर पथराव, कांस्टेबल की मौत

गाजीपुर में  पीएम मोदी के कार्यक्रम से वापस जा रहे पुलिसकर्मियों पर निषाद पार्टी के द्वारा किए गए पथराव में एक कांस्टेबल की मौत हो गई. जबकि, अन्य दो घायल हो गए. एक कांस्टेबल की मौत ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया. बता दें कि निषाद समाज के लोग अपनी आरक्षण की मांग को लेकर आज जनपद में कई जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं पुलिस ने पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए समाज के कुछ नेताओं को पहले से ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे लेकर यह लोग कठवा मोड़ चौकी के पास प्रदर्शन कर रहे थे.

A police constable, Suresh Vats, was killed in Ghazipur on Saturday by a stone-throwing mob. He was on duty for Prime Minister Narendra Modi rally in Ghazipur and was on his way back when he was attacked by a mob of protesters. He was immediately taken to a hospital where he succumbed to his injuries. The slain policeman was from Raniganj in Pratapgarh district.

Advertisement
Advertisement