संसद का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है, जबकि इससे ठीक पहले कांग्रेस ने सीधे शब्दों में केंद्र सरकार को चेतावनी दे डाली है. पार्टी ने कहा है कि अगर ललित मोदी और व्यापम से जुड़े मंत्री और मुख्यमंत्रियों का इस्तीफा हो जाता है तो संसद का चलना आसान हो जाएगा.
ghulam nabi azad calls modi govt a thick skinned government asks for vasundhara and shivraj resignation.