कांग्रेस की दिग्गज महिला नेता गिरिजा व्यास ने आज उदयपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है और साथ में उन्होने यह भी बोला कि वो अपनी जीत को लेकर भी 100 फीसदी सुनिश्चित. गिरिजा व्यासा का कहना है कि उन्होने पहले भी काम किया है और वो अपने खून की आखरी बूंद तक काम करती रहेंगी.
Girija Vyas, Congress veteran leader casted her vote in Udaipur. She said she is sure that Congress will definetely win the Rajasthan elections. Later, she also said that, she is even hundred percent sure about her victory in the elections. I have worked earlier and I will work for the state, till my last drop of my blood, she said.