scorecardresearch
 
Advertisement

'जनसंख्या नियंत्रण' पर आजम खान ने दिया बड़ा बयान

'जनसंख्या नियंत्रण' पर आजम खान ने दिया बड़ा बयान

दो बच्चों और जनसंख्या को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर बवाल शुरु हो गया है. रामपुर से सांसद आजम खान से लेकर बाकी दलों तक ने सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर घेर लिया है. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर आजम खान ने कहा कि जिस परिवार में दो से तीसरा बच्चा होने की संभावना हो, मां-बाप को फांसी दे देनी चाहिए. देखिए आजम खान ने और क्या कहा?

The statement of Giriraj Singh over population control have boiled the politics. Azam Khan, member of parliament from Rampur gave a statement on population control. Azam Khan said that hang those parents where there are chances of more than two children.

Advertisement
Advertisement