बिहार के बेगूसराय (Begusari) के दौरे पर केंद्रीय गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने दावा किया है कि बिहार में हिंदुओं को जबरन ईसाई बनाया जा रहा है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सरकार सख्त कानून बनाए ताकि कोई लालच देकर ऐसे गलत काम न करें. गिरिराज सिंह ने धर्म परिवर्तन पर लगाम लगाने के लिए उपाय भी बताया है. हिन्दू संस्कृति को उत्कृष्ट बताया. देखें वीडियो.
While, on the tour of Begusarai, Member of parliament Giriraj Singh claims that Hindus are converted into Christians in Bihar. Urges the Indian government to form new laws to restrict conversion so that no-one can do this by greed. He also claims that no religion is bigger than Hindu religion. watch video to know more.