अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुस्लिम आबादी को लेकर नया बयान दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि मुसलमानों की बढ़ती आबादी को रोकने के लिए कानून बनाकर नीति को अमल में लाने की जरूरत है और अगर कोई नियम नहीं मानता है तो उससे मताधिकार छीन लेना चाहिए.
giriraj singh seeking policy to control muslim population asked govt to take away vote rights from violators