बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के घर हुई चोरी की तफ्तीश के दौरान पटना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक बैग बरामद की गई है जिनमें ज्वैलरी, लग्जरी घड़ियां और नगद पाए गए हैं जिनकी कीमत सवा करोड़ रुपये है. गिरिराज की मुश्किल ये है कि उन्होंने केवल 50 हजार के चोरी की शिकायत की थी. सवाल ये कि गिरिराज सिंह ने चोरी की गलत रकम क्यों बताई?