दिल्ली में बेकाबू रफ्तार ने एक छात्रा की जान ले ली. हादसा बसंत विहार इलाके में हुआ. छात्रा वहीं की रहने वाली है. बताया जाता है कि पास के ही एक कॉलोनी में रहने वाले साथी छात्र के साथ वो निकली थी. कार छात्र चला रहा था. लेकिन अचानक जेन कार बेकाबू हो गई और एक पेड़ से जा टकराई.