पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा आज मीडिया के सामने आई. पीड़िता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि उसे उत्तर प्रदेश सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है कि उसे न्याय मिलेगा. पीड़िता का कहना है कि यूपी पुलिस स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. पीड़िता ने ये भी कहा- चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने के सारे सबूत मौजूद हैं. जिन्हें वह कोर्ट में पेश करेगी. देखें वीडियो.