मुंबई के मीरा रोड इलाके में में डांस बारों पर छापा मारकर करीब 150 बार गर्ल को पकड़ा गया है. मौके पर से चार बार मौनेजर भी पकड़े गए हैं. इन बारों से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. मुंबई पुलिस ने डांस बारों पर साल का यह पहला छापा मारा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी इस तरह के छापे दूसरे बारों पर भी पड़ेंगे.