मध्य प्रदेश के खरगौन के मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर मौजूद नर्मदा पुल से एक कॉलेज छात्रा नीचे कूद गई. लोगों ने लड़की को छलांग लगाते देखा और तत्काल राहत में जुट गए. गोताखोर ट्यूब लेकर डूबती और बहती छात्रा को बचाने पहुंचे. काफी देर तक लड़की को बचाने की कोशिश की गई लेकिन लड़की नर्मदा में समा गई, लगातार तलाशी के बाद पुलिस को दूसरे दिन छात्रा का शव मिला.
A girl jumped off the bridge situated on Mumbai- Agra Highway in Madhya Pradesh. As soon as the girl jumped off the bridge, people started the rescue work. Even after lots of efforts, the girl drowned in the Narmada. The dead body of the girl was discovered two days after the incident.