दिल्ली में दो लड़कियां नर्क से आज़ाद होकर आईं. दोनों ने ख़ूबसूरत सपने देखे थे. एक ने प्यार किया और उसका सौदा हो गया. दूसरी ने अपनी सहेली पर भरोसा किया और उसे भी बेच दिया गया. दोनों लड़कियों को कई-कई बार बेचा गया और हर बार उनके खरीदारों ने उनके साथ सीरियल गैंगरेप किया. दोनों लड़कियां अब तक सदमे में हैं.