आज के जमाने में लड़कियां हर काम में आगे हैं. लेकिन एक काम ऐसा था जहां बेटियां मौजूद नहीं होती थीं. वो है संपेरों का काम. सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ अपना पेशा कभी भी बेटियों के हाथ में नहीं सौंपते थे. लेकिन अब बेटियां खुद आगे आकर मांग रही हैं विरासत जंगल-जंगल ढूंढ रही हैं नाग. कैसे बदला जमाना ये जानने के लिए शुरुआत करते हैं भोपाल की नन्ही निदा से.