आसाराम के वकील ने उन्हें बचाने के लिए एक नई दलील पेश की है. वकील के मुताबिक पीड़ित लड़की की उम्र का मेडिकल टेस्ट कराया जाना चाहिए. वकील का कहना है कि लड़की बालिग है और उसने स्कूल में गलत उम्र लिखवाई है. लड़की के बालिग साबित होते ही आसाराम के खिलाफ 376(8) की धारा हट जाएगी.