scorecardresearch
 
Advertisement

इकॉनमी दोबारा मजबूत करना सर्वोच्च प्राथमिकता में: पीएम मोदी

इकॉनमी दोबारा मजबूत करना सर्वोच्च प्राथमिकता में: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सालाना कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है, इसके लिए सरकार कई तरह के फैसले ले रही है. सरकार ने इस स्थिति से निकलने के लिए त्वरित फैसलों के अलावा लंबे वक्त में फायदे करने वाले फैसले भी लिए हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 74 करोड़ लोगों के घर तक राशन पहुंचाया गया, प्रवासी श्रमिकों के लिए मुफ्त राशन दिया जा रहा है. अबतक गरीब परिवारों को 53 हजार करोड़ रुपये उनके खाते में दी जा चुकी है. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi while addressing the inaugural session of CII annual conference exuded confidence that India will get its growth back and that the government is focused on long-term growth. PM Modi said, restrengthening economy against corona is one of our highest priorities. For this, the government has taken immediate decisions. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement