डॉक्टर के मुताबिक आंखों में डाली गई किसी भी दवा का हमारे गले तक असर साफ पता चलता है. ऐसे में अगर कोरोना वायरस के ड्रॉपलेट्स आंखों तक पहुंच जाएं तो भी कोरोना संक्रमण फैल सकता है. ऐसे में आंखों के ग्लास कवर और फेस शील्ड की इन दिनों मार्केट में मांग बढ़ गई हैं. जो आंखों को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ हद तक कारगर हैं. देखिये आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा की रिपोर्ट.