गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परीकर ने तहलका मामले पर अपनी सफाई दी है. परीकर ने कहा है कि तरुण तेजपाल को लेकर बीजेपी ने कोई साजिश नहीं रची है और इस मामले से बीजेपी का कुछ लेना-देना नहीं है.