स्टडी टूर पर जा रहे गोवा के छह विधायक और मंत्री अब अपने खर्च पर ब्राजील जाएंगे. इससे पहले कांग्रेस ने इस दौरे को फिजूलखर्ची करार दिया था. अगर गोवा के ये विधायक राज्य सरकार के खर्चे पर यात्रा करते, तो 89 लाख रुपये का खर्च बैठता. विश्वकप फुटबॉल देखने के लिए इनका दस दिनों की यात्रा पर ब्राजील जाने का प्रोग्राम है.