तरुण तेजपाल के दिल्ली आवास पर पुलिस ने तलाशी ली, पर वे नहीं मिले. तेजपाल की पत्नी गीतम तेजपाल से पुलिस ने पूछताछ की. गीतम तेजपाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे से तरुण से उनका कोई संपर्क नहीं है.