scorecardresearch
 
Advertisement

न गोली, न पैलेट गन, पत्थरबाजों के लिए गोफन!

न गोली, न पैलेट गन, पत्थरबाजों के लिए गोफन!

कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों पर लगातार हो रही पत्थरबाजी का हल सरकार के पास हो या न हो. मगर मध्यप्रदेश के झाबुआ में आदिवासी युवकों ने इसका हल निकालने की कोशिश की है. आदिवासियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि पैलेट गन और गोली चलाने से बेहतर है कि गोफन बटालियन बना दी जाए. ऐसी बटालियन जो पत्थरबाज़ों पर कहर बनकर बरपेगी.

Advertisement
Advertisement