scorecardresearch
 
Advertisement

चोर के संस्कारी तेवर- पकड़े कान, चुराए गहने फिर छुए देवी के पैर

चोर के संस्कारी तेवर- पकड़े कान, चुराए गहने फिर छुए देवी के पैर

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के तारा देवी मंदिर में चोरी हुई है. शातिर चोर देवी की मूर्ति से बेशकीमती गहने चुरा कर ले गए. यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि हेलमेट पहने हुए एक शख्स मंदिर में आता है और देवी की नाक से नथनी लेकर चला जाता है फिर उसके बाद गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहने हुए दूसरा शख्स देवी के माथे से सोना का टीका लेकर फरार हो जाता है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement