स्वर्ण मंदिर इन दिनों रोशनी से जगमगा रहा है. रोशनी और आतिशबाजी की जुगलबंदी ने यहां आए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. सबसे खास बात विशेष लाइटों से श्री हरमंदिर साहिब को सजाया जाना था. पूरे परिसर में एलइडी लाइट लगी है. जिसकी वजह से रोशनी से पूरा परिसर जगमगाता रहता है. तो वक्त निकालिए और स्वर्ण मंदिर के इस दिलकश नजारे के साक्षी बनने का सोचिए.
The Golden Temple was illuminated on the occasion of birth anniversary of Guru Ramdas Ji in Amritsar. They also celebrated the birth anniversary with fireworks. Watch beautiful visuals of the Golden Temple.