राहुल ने कहा , 'सब कुछ उस नींव से बनता है जो किसान मुहैया कराते हैं. किसानों ने हमें 'हरित क्रांति' दी. लेकिन 'अच्छे दिनों' वाली सरकार ने देश को नाकामी के गर्त में धकेल दिया है. यह 'अच्छे दिन' जुमला उन्हीं का है, मैं आज बस इसका इस्तेमाल कर रहा हूं.'