समंदर में फैलती जा रही गंदगी न सिर्फ पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है बल्कि इसकी चपेट में आकर हर साल लाखों जलीय जीव-जंतु अपनी जान गंवा रहे हैं. लेकिन अब शायद इस पर लगाम लगने वाली है. पुणे के एक 12 साल के छात्र हाजिक काजी ने ऐसी तरकीब निकाली है जिसके जरिए समंदर की गंदगी को साफ किया जा सकेगा. हाजिक ने एक ऐसे जहाज का मॉडल तैयार किया है जो समुद्र में तैरने के साथ-साथ इसकी गंदगी को भी साफ करेगा.
A Pune boy haaziq kazi designed a ship ervis to reduce pollution in the ocean to save marine life. 12 year old haaziq presented his idea to an international audience on platforms like TedEx.