आधार अथॉरिटी UIDAI ने आधार डाटा लीक होने की आशंका से इंकार किया है. UIDAI ने उस खबर को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि 500 रुपये में करोड़ों आधार कार्ड की जानकारी हासिल की गई. अपने बैंक खाते, पेनकार्ड और मोबाइल नंबर से आधार लिंक करने को लेकर जो लोगों के मन में शंका थी उसे दूर करने के लिए UIDAI ने बयान जारी कर ये भरोसा दिलाया है की आधार कार्ड से डाटा लीक की संभावना ना के बराबर है. साथ ही UIDAI ये भी कहा है की आधार नंबर शेयर करने से भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी.