Good Newwz के आज इस एपिसोड में अक्षय कुमार लेकर आए हैं बिहार के मुजफ्फरपुर से जहां की एक बेटी ने नया इतिहास रच दिया है. भारत के सुरक्षा एतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था जो 24 साल की साल की शिवांगी ने कर दिखाया. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली शिवांगी आज भारत की पहली नेवी महिला पायलट बन चुकी हैं. पूरे देश को सब लेफ्टिनेंट शिवांगी पर गर्व है.
Today in this episode of Good Newwz Akshay Kumar is telling a story of a girl from Bihar. 24-year-old Shivangi from Mujaffarpur has become the first navy female pilot. The whole country is proud of Sub Lieutenant Shivangi.