गुजरात के कंडला में पांच बदमाशों ने एक सिक्योरिटी गार्ड पर धारदार हथियार से हमला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये बदमाश चोरी के इरादे से कंडला के पास स्पेशल इकोनॉमिक जोन में प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन गेट पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड ने इन बदमाशों को रोक दिया. इस पर गुस्साए बदमाशों ने तलवार और डंडों से गार्ड पर हमला कर दिया. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वीडियो देखें.