बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) में शादी (Marriage) समारोह में फायरिंग (Firing) होने का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद समारोह में लोगों की सांसें अटक गई. जश्न में शरीक होने आए लोग दहशत में आ गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि स्टेज के पास तीन लोग आते हैं. एक के हाथ में ऑटोमैटिक गन (Automatic Gun) होती है, दूसरे के हाथ में भी हथियार (Weapon) दिखाई पड़ता है और तीसरे की कमर पर कारतूस रखने जैसा पट्टा बंधा होता है. तीनों लोग अचानक स्टेज के पास आते हैं और उनमें से एक अपनी ऑटोमैटिक गन से फायरिंग करने लगता है. इसके बाद शादी के जश्न में सनसनी फैल जाती है. वीडियो देखें.