कभी बॉस, कभी सलाहकार. कभी दोस्त और कभी मामा. क्या है कांडा का असली चेहरा? रिश्तों की जिस चाशनी में कांडा को हर दिन पेश किया जा रहा है. अगर वो सच है तो फिर गीतिका को क्यों देनी पड़ी जान? कांडा की बीवी के मुताबिक गीतिका कांडा की बेटी की तरह थी. तो फिर उसी कांडा पर बेटी ने क्यों लगाया इल्जाम. क्या गीतिका के लिए कांडा कंस मामा बन गया था? आईए दिखाते हैं आपको कांडा का कंसनामा