दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहल के तहत आज राजधानी में पहला 'कार फ्री डे' मनाया जा रहा है. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा लोगों की सोच बदलने के लिए कार फ्री डे की शुरुआत की गई है. बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार फ्री डे का आयोजन किया है.