गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को सेना के विमान में दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई ले जाया गया. बुधवार को महाराष्ट्र के बीड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.इससे पहले दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. इससे पहले सुबह साढ़े छह बजे भीषण सड़क हादसे में गोपीनाथ मुंडे घायल हो गए थे. एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी. सुबह आठ बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया था.