उत्तर प्रदेश का गोरखपुर सिसक रहा है...ऑक्सीजन के अभाव में जिन बच्चों की मौत हुई है...उनके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है...मातम पसरा है, लेकिन इन सबके बीच भी गोरखपुर के इस दर्दनाक कांड पर सियासत जबरदस्त है. सच पूछिए तो इस तकलीफ को बताने के लिए जुबान कांपने लगती है...शोक में लिपटे शब्द लरजने लगते हैं...फट पड़ती है छाती. कोई कैसे समझाए कि गोदी में खेलने वाला वाले लाल को गैर जिम्मेदारी का काल लील गया है. गोरखपुर में बच्चों की मृत्यु का शोर आत्मा को छलनी कर रहा है. देखिए पूरा वीडियो....