scorecardresearch
 
Advertisement

अब योगी के क्षेत्र गोरखपुर में नाबालिग को अगवा कर हत्या, सीएम सख्त

अब योगी के क्षेत्र गोरखपुर में नाबालिग को अगवा कर हत्या, सीएम सख्त

क्या यूपी में गुंडे एक बार फिर कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनने लगे हैं? कानपुर का लैब असिस्टैंट किडनेपिंग और मर्डर केस अभी लोग भूले भी नहीं थे कि गोरखपुर में किडनैपरों ने एक करोड़ के लिए एक नाबालिग को अगवा कर मार डाला. गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव के जिस नाबालिग की हत्या हुई वो पांचवीं क्लास में पढ़ता था. इस वारदात में पांच आरोपी पकड़ लिए गए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वारदात पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय करने और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने का आदेश दिया है.

In a gruesome act, a class 6 student in Gorakhpur was kidnapped and killed within hours of his abduction with the miscreants proceeding on to demand a ransom of Rs 1 crore from his father. A total of five persons have been arrested for their alleged role in the kidnapping-cum-murder of the boy and police are looking for two more.Upset over the crime, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ordered stringent action against the culprits. Watch the video.

Advertisement
Advertisement