गोरखपुर के बीआडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कमी और इन्सेफिलाइटिस की वजह से बीते दिनों 63 नवजात 6 दिन तके भीतर मर गए थे. इस घटना के बाद से प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी क्रम में वहां राहुल गांधी पहुंचे. सीएम योगी ने जहां गोरखपुर को सियासी पिकनिक स्पॉट कहते हुए पलटवार किया. वहीं दूसरे दल उन्हें शवराज कहकर घेर रहे हैं. देखें पूरा वीडियो...