क्या लौकी और करेले का मिक्स जूस जहरीला हो सकता है? दिल्ली की एक घटना ने ऐसे सवाल खड़े करने पर मजबूर कर दिया है. दिल्ली में एक वैज्ञानिक की मौत लौकी औऱ करेले का मिक्स जूस पीने के बाद हो गई. योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने लोगों को सलाह दी है कि वो कड़वी लौकी का जूस ना पिएं.