असर अन्ना की धमकी का हो या बड़ा आंदोलन खड़ा होने के डर से सहमी हो सरकार-लोकपाल बिल को लेकर सरकार में जबरदस्त हड़कंप है. इसी सत्र में बिल पेश हो इसके लिए कल कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है और बिल में भी कई फेरबदल की तैयारी है जिससे अन्ना का मुंह बंद हो सके.