बोफोर्स के भूत ने एक बार फिर भारतीय फौज के लिए तोप खरीदने की राह रोक दी है. रक्षा मंत्रालय ने 1500 तोपें खरीदने की प्रक्रिया पर ब्रेक लगा दिया है और अब नए सिरे से तोप खरीदने की कवायद शुरू की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि जिस डील को रद्द किया गया, उसमें सबसे अच्छा ऑफर बोफोर्स का ही था.