भोपाल गैस कांड पर सरकार घिरती जा रही है. ख़ास तौर पर इस बात पर कि एंडरसन को किसने भगाया. हर तरफ़ से जो आवाज़ें सामने आ रही हैं उससे यही ज़ाहिर हो रहा है कि एंडरसन के भागने में सरकार का रोल था. चाहे वो मध्यप्रदेश की सरकार हो या केंद्र की.