scorecardresearch
 
Advertisement

साध्वी प्रज्ञा को हर हफ्ते कोर्ट में होना होगा पेश- सरकारी वकील

साध्वी प्रज्ञा को हर हफ्ते कोर्ट में होना होगा पेश- सरकारी वकील

मालेगांव बम धमाके के मुख्य आरोपी की कोर्ट में पेशी हुई. सरकारी पक्ष के वकील ने आजतक से बातचीत में कहा कि आज के ऑर्डर के मुताबिक साध्वी प्रज्ञा को हर हफ्ते कोर्ट आना होगा, लेकिन अगर कोर्ट चाहे तो वो इससे बच सकती हैं. कुर्सी पर नहीं बैठने के सवाल पर वकील ने कहा कि गंदी कुर्सी पर नहीं बैठना चाहती थीं तो वो कोर्ट से कह सकती थीं. हम लोग भी उसी कुर्सी पर बैठते हैं. साध्वी प्रज्ञा के वकील ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह कठिनाई का सामना कर रही हैं.

BJP leader Sadhvi Pragya Singh Thakur, who is among the key accused in the 2008 Malegaon blast case, on Friday told the court that she was not aware of the blast. After the court hearing, BJP leader Sadhvi Pragya Singh Thakur shouted at the investigating officer of the Malegaon Blast case for not providing her with an appropriate chair during the hearing of the case.

Advertisement
Advertisement