पाकिस्तान सेना के हमले में शहीद हुए दोनों जांबाजों को जल्द ही सम्मानित किए जाने की तैयारी है. गत आठ जनवरी को पुंछ सेक्टर के मेंढर में हुए पाकिस्तानी हमले में लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर सिंह शहीद हुए थे.सरकार इन शहीदों को 26 जनवरी को सम्मानित करेगी.