कौन होगा महाराष्ट्र का किंग? जनता ने जो फैसला दिया उसका खुलासा तो 22 अक्टूबर को होगा, लेकिन दावे अभी से ही शुरू हो गए हैं. सबसे दिलचस्प दावा है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे का. उन्होंने खुद को किंग की रेस से हटाकर किंग मेकर बना लिया है.