देश भर में नकली नोटों के फैलते महाजाल पर अब सरकार की नींद खुली है. केंद्र सरकार ने इस मसले पर अहम बैठक की. सरकार ने तय किया है कि नकली नोट के कहर से बचने के लिए नोट पर इस्तेमाल की जाने वाली स्याही अब एक स्विस कंपनी से ही ली जाएगी.